Hathras : जिलाधिकारी ने एफएमडी टीकाकरण वाहन को दिखाई हरी झंडी, 17 टीमें हुई गठित

भास्कर ब्यूरो

Hathras : पशुपालकों को राहत प्रदान करने और पशुओं को खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग द्वारा जनपद में 45 दिवसीय एफएमडी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कलेक्ट्रेट परिसर से टीकाकरण वाहन एवं मोबाइल वैटेरिनरी यूनिट को हरी झंडी दिखाकर विकास खण्डवार अभियान के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. विजय सिंह ने बताया कि अभियान के सफल संचालन के लिए कुल 17 टीमें गठित की गई हैं, जो पशुपालकों के द्वार-द्वार जाकर गौवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण करेंगी। यह अभियान 22 जनवरी 2026 से 10 मार्च 2026 तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 4 माह से कम आयु के पशुओं तथा 8 माह से अधिक गर्भित पशुओं का टीकाकरण नहीं किया जाएगा।

मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद को कुल 4,61,382 वैक्सीन उपलब्ध कराई गई हैं। टीकाकरण कार्य पशुचिकित्सक, पशुधन प्रसार अधिकारी, मोबाइल वैटेरिनरी यूनिट की टीम एवं पैरावेट्स द्वारा किया जाएगा। टीकाकरण पूर्णतः निःशुल्क होगा तथा उसी दिन पोर्टल पर अपलोड किया जाना अनिवार्य किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि टीकाकरण के लिए पशुओं के कान में टैग अथवा छल्ला होना आवश्यक है। जिन पशुओं में टैग नहीं होगा, पहले उनकी टैगिंग की जाएगी, उसके बाद टीकाकरण किया जाएगा। अभियान की निगरानी हेतु मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 8765957904 है।

जिलाधिकारी अतुल वत्स ने समस्त ग्राम प्रधानों एवं पशुपालकों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में टीकाकरण एवं टैगिंग कार्य में विभागीय टीमों का सहयोग करें, ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), उपजिलाधिकारी प्रथम, अपर पुलिस अधीक्षक सहित पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें