
- हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना
Hathras : आज माधव प्रेक्षागृह से “यातायात माह 2025” कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अतुल वत्स एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर एवं हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना कर किया गया।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर योगेश कृष्ण नरायन, ए०आर०टी०ओ० लक्ष्मण प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक यातायात सुभाष कुमार सहित यातायात पुलिस स्टाफ, शहर के संभ्रांत नागरिक, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष नवजोत शर्मा व अन्य पदाधिकारीगण तथा बी.एल.एस. इंटरनेशनल स्कूल, आर.पी.एम. स्कूल, सेकसरिया इंटर कॉलेज एवं दून पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएँ एवं स्टाफ मौजूद रहे। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने बताया कि यातायात माह मनाने का उद्देश्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा व नियमों के प्रति जागरूक करना है।










