Hathras : जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची मैपिंग और फॉर्म कार्यवाही में कड़ी निगरानी के दिए निर्देश

भास्कर ब्यूरो

Hathras : विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत त्रुटिरहित अंतिम मतदाता सूची तैयार करने के उद्देश्य से हाथरस जनपद में सघन निरीक्षण और निगरानी की गई। इस क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर क्षेत्र स्थित संविलियन विद्यालय, मीतई में स्थापित दो मतदान बूथों (462 एवं 463) का निरीक्षण किया और मौके पर तैनात अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों पर तैनात बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) उमेश चंद्र और मनोज पलावत से ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त फॉर्म-06, फॉर्म-07 एवं फॉर्म-08 पर हो रही कार्यवाही, कुल मतदाताओं की संख्या, मतदाता सूची की मैपिंग की स्थिति और नए पंजीकरण तथा संशोधन कार्यों की प्रगति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में फॉर्म-06 प्राप्त करें, शत-प्रतिशत मतदाता सूची मैपिंग सुनिश्चित करें, फॉर्म-07 और फॉर्म-08 के माध्यम से सभी दावे और आपत्तियों को समय पर दर्ज किया जाए, और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सभी कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएँ। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बूथ स्तर पर कार्यवाही में सभी मतदाता विवरण और मैपिंग की पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की कि वे निर्धारित विशेष अभियान तिथियों पर अपने संबंधित मतदान बूथों पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांचें और आवश्यक होने पर फॉर्म-06, 07 एवं 08 ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन भरकर समय पर अपने दावे और आपत्तियां दर्ज कराएं, जिससे अंतिम मतदाता सूची पूर्ण रूप से त्रुटिरहित तैयार की जा सके। इस अभियान का उद्देश्य जनपद के प्रत्येक योग्य मतदाता को मतदाता सूची में सुनिश्चित करना और आ

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें