
Hathras : कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने की। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं का कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, ताकि लाभार्थियों को सही लाभ मिल सके।
बैठक में जिलाधिकारी अतुल वत्स ने प्रमुख 7 परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी, जिनमें सिराऊ बस स्टैंड, मेडिकल कॉलेज निर्माण, सासनी–नानऊ मार्ग चौड़ीकरण, ऑडिटोरियम और स्टेडियम का सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट फूड जोन तथा पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं और बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम, रैली और आत्मरक्षा प्रशिक्षण की जानकारी दी। मंत्री ने स्कूलों में इन कार्यक्रमों को आयोजित करने और समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने बताया कि बस स्टैंड और मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि चिन्हित कर शासन को पत्र भेजा जा चुका है। सासनी–नानऊ मार्ग तथा जिला स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। टीबी मुक्त अभियान के तहत 3,95,162 लोगों की स्क्रीनिंग की गई और 3,384 टीबी मरीज चिन्हित किए गए। मंत्री ने टीबी मरीजों को गोद लेने और पोषण डलिया उपलब्ध कराने का आह्वान किया।
ट्रामा सेंटर का संचालन शुरू हो चुका है। स्ट्रीट फूड जोन और पार्किंग व्यवस्था पर काम शुरू कर दिया गया है। मंत्री ने सभी कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में विधायक, जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।










