Hathras : जिला अस्पताल में जल्द बनेगा नशा मुक्ति केंद्र – मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

Hathras : जिला अस्पताल हाथरस में ADTF — एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी के नाम से 10 बेड का नशा मुक्ति केंद्र शुरू किया जा रहा है। इसके लिए अनुमति मिल चुकी है और वार्ड का नवीनीकरण कार्य तेजी से चल रहा है। लगभग ₹2 लाख की कम लागत में मौजूदा ढांचे को सुधारकर केंद्र बनाया जा रहा है।

अधिकारी के अनुसार, केंद्र को शुरू करने में 1–2 महीने का समय लगेगा। स्टाफ में अस्पताल के मौजूदा कर्मचारी शामिल होंगे, जबकि 2-3 नई नियुक्तियाँ की जाएँगी। यहाँ साइकेट्रिस्ट, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन, वार्ड बॉय और 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। केंद्र का संचालन AIIMS के नशा मुक्ति केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा। भर्ती मरीजों के लिए 10 बेड उपलब्ध होंगे, जबकि ओपीडी अलग से चलाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें