
Hathras : कोतवाली सादाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत मढ़ई में जल जीवन मिशन के तहत बन रही लगभग 70 फीट ऊँची पानी की टंकी बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। नाबालिग बच्चे टंकी पर चढ़कर सेल्फी लेते और खेल-कूद करते नजर आ रहे हैं, जिससे किसी भी समय बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।
टंकी तक पहुंचने के लिए जमीन से ऊपर तक सीढ़ियां बनी हुई हैं, लेकिन वहां किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। इसी कारण बच्चे आसानी से टंकी के शिखर तक पहुंच जा रहे हैं।
इस गंभीर समस्या को लेकर गांव के निवासियों ने एसडीएम मनीष चौधरी को शिकायत पत्र सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि बच्चों की आवाजाही तुरंत रोकी जाए और टंकी पर आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाएं, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।










