
Hathras : तहसील हाथरस के सामने स्थित स्वर्गीय इंदिरा गांधी स्मारक पर आज कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर दोनों राष्ट्रभक्तों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया गया तथा विचार गोष्ठी के माध्यम से उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित ब्रह्मदेव शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय और शहर अध्यक्ष योगेश कुमार ‘ओके’ उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मैनपुरी कोऑर्डिनेटर अवधेश बक्शी तथा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अजीत गोस्वामी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्रा ने किया।
गोष्ठी से पूर्व इंदिरा गांधी स्मारक संस्थान के संस्थापक डॉ. मुकेश चंद्रा ने सभी अतिथियों का तिरंगा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
गोष्ठी में जिला कोषाध्यक्ष संजीव आंधीवाल और शहर महामंत्री गोविंद चतुर्वेदी ने कहा कि देश की एकता, अखंडता और दूरदर्शिता के लिए इंदिरा गांधी को ‘आयरन लेडी’ और देश को एक सूत्र में बांधने व रियासतों के विलय के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल को ‘लौह पुरुष’ के नाम से पूरा विश्व जानता है।
कार्यक्रम के उपरांत जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय, शहर अध्यक्ष योगेश कुमार ‘ओके’ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।











 
    
    