
Hathras : मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव राय द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुरसान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें डॉ. सिंह चंद्रवीन (प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक), डॉ. विर्कण सिंह, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. यश गुप्ता (चिकित्साधिकारी), श्री प्रशांक कुमार (बीपीएम) सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित पाए गए। स्टाफ नर्स श्री देवदत्त आकस्मिक अवकाश पर पाए गए, जिसका अवकाश मानव सम्पदा पोर्टल पर दर्ज था।
निरीक्षण के दौरान आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की गई। जानकारी दी गई कि क्षेत्र में 16,149 पात्र लाभार्थियों में से अब तक 1,308 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। शेष लाभार्थियों के कार्ड शीघ्र बनाए जाने के निर्देश दिए गए। ओपीडी कक्ष में 77 पर्चे बनाए जा चुके थे, जबकि प्रतिदिन औसतन 200–225 मरीज ओपीडी में आते हैं।
प्रयोगशाला कक्ष में एलटी श्री कप्तान सिंह द्वारा जांचें की जा रही थीं। आज 24 जांचें की गईं, जबकि प्रतिदिन 60–70 जांचें की जाती हैं। एक्स-रे कक्ष में एक्स-रे टेक्नीशियन श्री अर्पित सिंह द्वारा आज 8 एक्स-रे किए गए, जबकि प्रतिदिन 25–30 एक्स-रे किए जाते हैं।
औषधि कक्ष के निरीक्षण में फार्मासिस्ट श्री चंद्रभान, श्री अशोक कुमार एवं श्री अनिल सारस्वत उपस्थित मिले। केंद्र पर ईडीएल के अनुसार 230 प्रकार की दवाएं उपलब्ध पाई गईं। सभी फार्मासिस्टों को आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखने एवं दवा पैकेट पर चिकित्सकीय इकाई की मोहर अंकित करने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (महिला) श्रीमती वीना सिंह द्वारा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा था। निरीक्षण के समय तक 6 टीके लगाए जा चुके थे। उन्हें निर्देशित किया गया कि लाभार्थियों के आधार कार्ड एवं बैंक खाते की प्रतिलिपि अवश्य प्राप्त करें, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
ओपीडी कक्ष में डॉ. यश गुप्ता द्वारा 55 एवं डॉ. अनुज कुमार द्वारा 33 मरीजों को परामर्श दिया गया। प्रसव कक्ष में स्टाफ नर्स श्रीमती दीप ओपीडी कक्ष में डॉ. यश गुप्ता द्वारा 55 एवं डॉ. अनुज कुमार द्वारा 33 मरीजों को परामर्श दिया गया। प्रसव कक्ष में स्टाफ नर्स श्रीमती दीपिका द्वारा आज 3 सफल प्रसव कराए गए। लेबर रूम की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। केंद्र पर साफ-सफाई एवं वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
इसके उपरांत मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर, उपकेंद्र हतीसा भगवन्तपुर पर आयोजित वीएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण किया गया। एएनएम श्रीमती डौली उपस्थित मिलीं। सत्र के अंतर्गत 1 गर्भवती महिला एवं 8 बच्चों का टीकाकरण किया गया तथा 3 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। क्षेत्र में 9 माह से 5 वर्ष आयु वर्ग के 92 बच्चों में से 50 को विटामिन-ए दिया जा चुका है। शेष लाभार्थियों को नियमानुसार टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।










