Hathras : मुख्य विकास अधिकारी का औचक निरीक्षण – गौशाला में खामियाँ मिलने पर दिए कड़े निर्देश

Sasani, Hathras : मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित ने गांव समामई रूहल स्थित गौ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण कर मौके पर मिली खामियों को दूर करने हेतु निर्देश दिए। गौ आश्रय स्थल में चार शेड और चार चरही उपलब्ध हैं, जिनमें से एक चरही टूटी हुई पाई गई। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने बीडीओ को चरही की मरम्मत और पानी की हौदी के चारों ओर से जमीन में धंसे खड़ंजे को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ठण्ड से बचाव की तैयारियों को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी शेडों पर तिरपाल लगाने और सभी गौवंश पर झूल डलवाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण में सबसे बड़ी कमी हरे चारे की अनुपलब्धता पाई गई, जिस पर सीडीओ ने सचिव और बीडीओ को प्रतिदिन हरा चारा उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए। गौ आश्रय स्थल पर दिन में तीन केयरटेकर—विशाल, ललित और कौशल—जबकि रात में सोनू एवं कान्हा तैनात पाए गए। तकनीकी व्यवस्था में सीसीटीवी कैमरा का डिस्प्ले खराब मिलने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई और इसे तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए।

साथ ही सीसीटीवी एक्सेस बीडीओ, पशु चिकित्सा अधिकारी, ग्राम सचिव और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौरभ गुप्ता एवं ग्राम पंचायत सचिव अमित कुमार मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें