
Hathras : हाथरस कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के आगरा रोड पर हिंदुस्तान होटल के निकट देर रात सादाबाद की ओर से तेज गति से जा रही कार का अचानक टायऱ फट गया। टायऱ फटने से अनियंत्रित हुई कार पहले एक हिरन के बच्चे से टकराई, जिससे मौके पर ही हिरन के बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद कार ने बाइक सवार तीन युवकों को रोंद दिया।
घटना में बाइक सवार देवेंद्र पुत्र बब्बू, मुनेश पुत्र मोहर सिंह और दीपक पुत्र बनवारी निवासी कूपा कला सादाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है।
घटना में घायल मुनेश की हालत गंभीर बनी हुई थी। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया गया। घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़े : गुजरात में पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, कहा- वो एकता के सूत्र थे











 
    
    