Hathras : कार सवारों ने दुकानदार को मारपीट कर किया घायल

Hathras : जनपद के सासनी क्षेत्र में बाइक सवार दुकानदार के साथ कार सवार युवकों द्वारा सरेआम मारपीट का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब दुकानदार ने लापरवाही से वाहन चलाने पर युवकों को सावधानी बरतने की सलाह दी। पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला कोलियान निवासी रिंकू पुत्र अतर सिंह बीती शाम करीब सात बजे अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। बालाजी गार्डन के पास एक कार चालक खिड़की खोलकर तेज व लापरवाही से वाहन चला रहा था। रिंकू ने कार सवार युवकों को खिड़की बंद कर सावधानी से गाड़ी चलाने की बात कही।

रिंकू की बात सुनते ही कार सवार युवक भड़क गए और उन्होंने सरेराह गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर युवकों ने रिंकू के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित के अनुसार मारपीट के दौरान उनका मोबाइल फोन भी गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें