Hathras : सादाबाद में कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

Hathras : सादाबाद क्षेत्र के अंतर्गत कंजौली और मई के बीच स्थित मार्ग पर आज एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें कार और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार में आ रही कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में कार को भी गंभीर क्षति पहुंची है फ्रंट हिस्से में भारी टूट-फूट, बंपर चकनाचूर और शीशा टूटा मिला।

सूचना पाते ही सादाबाद थाना क्षेत्र की गोविंदपुर चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू की। NHAI की 1033 नंबर एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची, जिसने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटनास्थल दो-लेन ग्रामीण मार्ग पर स्थित है, जहां अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है।

पुलिस ने कार और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है तथा आगे की जांच जारी है। मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें