Hathras : कार और बाइक की टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल

भास्कर ब्यूरो

Hathras : सादाबाद क्षेत्र के जलेसर रोड पर संत कासनी पब्लिक स्कूल के सामने देर रात कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज़ रफ्तार में थी और सामने से आ रही बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दूर जा गिरे और वाहन के परखच्चे उड़ गए। आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें