
Hathras : कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव नगला रामबल में सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने वाली घटना सामने आई, जहां दबंगों द्वारा दलित युवक की बारात निकलने से रोकने की कोशिश की गई। घटना की सूचना पर सासनी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
बारात में शामिल लोगों ने बताया कि परंपरागत मार्ग से बारात निकालने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और माहौल खराब करने का प्रयास किया।
पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर तनावपूर्ण स्थिति में शांतिपूर्ण संवाद कराया, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा के साथ बैंड–बाजे और डीजे की धुन पर बारात को गंतव्य तक सुरक्षित रवाना किया गया।
घटना के बाद किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन का कहना है कि सामाजिक भेदभाव और शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।











