
Hathras : मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव रामगढ़ में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक की पहचान 30 वर्षीय महेश पुत्र चंद्रपाल, निवासी गांव पड़ियावली, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महेश पंजाब में मजदूरी करता था और करीब सात-आठ दिन पहले अपनी ससुराल रामगढ़ आया हुआ था।
परिजनों के अनुसार, महेश को शराब पीने की लत थी और यहां आने के बाद से वह लगातार अत्यधिक शराब का सेवन कर रहा था। मंगलवार शाम को वह अचानक घर से लापता हो गया था।
बुधवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक पेड़ पर उसका शव लटका हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची मुरसान पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
घटना से गांव में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस मृत्यु के कारणों की जांच में जुटी हुई है।











