Hathras : रेलवे ट्रैक पर मिला 21 वर्षीय युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

भास्कर ब्यूरो

Hathras : हाथरस जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सिकंदराराऊ रोड स्थित पूर्वोत्तर रेलवे लाइन के पास सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के किनारे शव पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की।

मृतक की पहचान नगला अलगजी निवासी 21 वर्षीय अंकित पुत्र आनंद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार युवक का शव पुलिस लाइन के सामने रेलवे ट्रैक के पास मिला। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

परिजनों ने बताया कि अंकित फरीदाबाद की एक निजी कंपनी में काम करता था और करीब एक माह पहले ही हाथरस आया था। रविवार देर शाम किसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ था, जिसके बाद वह बिना बताए घर से निकल गया। रातभर उसके वापस न लौटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।

सोमवार सुबह युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाकर शव की शिनाख्त कराई और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि घटना आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण भी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें