
Hathras : नगर पालिका परिषद हाथरस की अध्यक्ष श्वेता चौधरी शहर के विकास के लिए दिन-रात मेहनत कर रही हैं। इसी क्रम में आज नगर पालिका परिषद हाथरस के मीटिंग हॉल में बोर्ड बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर के विकास से संबंधित 38 प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखे गए। सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए।
बोर्ड बैठक के दौरान कई प्रस्तावों पर गहन चर्चा हुई। इस दौरान सभासदों ने विकास कार्यों से संबंधित प्रस्तावों पर संबंधित अधिकारियों से सवाल-जवाब किए, जिसके बाद प्रस्ताव पारित किए गए।
नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्वेता चौधरी ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर की जनता की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी प्रस्ताव लाए गए हैं। इन प्रस्तावों पर कार्य शुरू होने से शहर का और अधिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा लगातार शहर के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं और यह प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।










