
Hathras : हसायन कस्बे, हाथरस जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दौरान एक गंभीर लापरवाही सामने आई है। वार्ड नंबर 03 के कोलियान मोहल्ला में एक BLO शिक्षक को विद्यालय में अध्ययनरत एक नाबालिग छात्र से चुनाव सामग्री से भरा बैग उठवाते हुए देखा गया।
अभियान के तहत BLO को घर–घर जाकर मतदाताओं से संबंधित प्रपत्र उपलब्ध कराने और आवश्यक सामग्री स्वयं संभालकर रखने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन शिक्षक द्वारा प्रशासनिक सामग्री को खुद रखने के बजाय एक बच्चे को थमा देना नियमों का खुला उल्लंघन माना जा रहा है। घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें छात्र स्कूल यूनिफॉर्म में शिक्षक के साथ बैग उठाए दिखाई दे रहा है।
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है और BLO शिक्षक की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई की मांग भी की जा रही है।










