
Hathras : जिले में मंगलवार सुबह एक बीएलओ की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बीएलओ अपने घर पर थे तभी अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े। परिजन उन्हें तुरंत इलाज के लिए अलीगढ़ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया।
परिवार का कहना है कि मृतक लंबे समय से काम के अत्यधिक दबाव में थे और लगातार आने वाले फोन कॉल के कारण तनाव में रहते थे। इसी तनाव की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई। घटना सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गाँव नावली लालपुर की है।
मृतक कमलकांत शर्मा (40) गाँव में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे और बीएलओ का दायित्व भी निभा रहे थे। अचानक मौत की खबर मिलते ही प्रशासनिक विभाग में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर सिकंदराराऊ के उप जिलाधिकारी, सीओ और प्रशासनिक टीम उनके घर पहुँची और मामले की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।











