Hathras : भाजपा सभासद के बेटे पर गांव में फायरिंग और दहशत फैलाने का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा

Hathras : भाजपा सभासद के बेटे और अन्य लोगों पर गांव में घुसकर फायरिंग और मारपीट करने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने फायरिंग और मारपीट करने आए भाजपा सभासद के बेटे और एक अन्य व्यक्ति को पहले बंधक बनाकर जमकर पीटा और फिर एक कमरे में बंद कर दिया।

भाजपा सभासद के बेटे द्वारा फायरिंग और मारपीट की घटना की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भाजपा सभासद के बेटे को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस अब घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है। घटना के दौरान ग्रामीणों ने हमलावरों के हाथों से दो तमंचे छीनकर पुलिस के सुपुर्द कर दिए।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला तंदुला में देर रात भाजपा सभासद सुरेश चौधरी के बेटे विजय चौधरी और उसके साथी संजय, निवासी इगलास अड्डा, ने मिलकर गांव में फायरिंग की और गांव के ही एक युवक, कुलदीप पुत्र मुरारी लाल, के साथ मारपीट की।

गांव में अचानक गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग और मारपीट कर भाग रहे भाजपा सभासद के बेटे और उसके साथी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। दोनों को बंधक बनाकर पीटा और उनके पास से दो तमंचे बरामद कर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। घायल हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें