Hathras : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक-युवती गंभीर घायल

Hathras : सादाबाद–जलेसर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सादाबाद थाना क्षेत्र में हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही सरकारी एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सादाबाद ले जाया गया। घायलों की पहचान सोनिया पत्नी सत्यवीर, निवासी पिहुरा थाना सहपऊ, और विवेक पुत्र वीरेंद्र सिंह, निवासी पुरैनी रोड सादाबाद, के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार युवक और युवती के आपस में विवाह संबंध तय हो चुके हैं। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक विवेक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि युवती सोनिया का उपचार सीएचसी सादाबाद में जारी है।

पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वाहन की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें