Hathras : गौशाला में गाय के कंकाल मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त

Hathras : ग्राम पंचायत खरवा माजरा स्थित हरिपुर गौशाला में गौ माता की स्थिति अत्यंत दयनीय पाई गई। निरीक्षण के दौरान कुछ गौ माताओं के कंकाल खराब अवस्था में मिले, वहीं एक मृत गौ माता को कुत्तों द्वारा नोचते हुए भी देखा गया। सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल, हाथरस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।

विभाग संयोजक हर्षित गौड़ एवं जिला संयोजक अमरदीप ने प्रशासन को बुलाकर तत्काल उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। गौ माता के अवशेषों को सम्मानपूर्वक भूमिगत कराया गया। जिला प्रशासन ने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी।

इस मौके पर नगर संगठन मंत्री देवराज कर्मयोगी, नगर मंत्री अनमोल अग्निहोत्री, नगर संयोजक किशन भारती समेत अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बजरंग दल ने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें