
Hathras : हाथरस डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस के चुनाव समिति सदस्यों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा से मुलाकात कर आगामी 14 नवम्बर को होने वाले वार्षिक चुनाव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का आग्रह किया।
एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि मतदान से लेकर मतगणना तक की प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराई जाएगी। उन्होंने न्यायालय परिसर में अवांछनीय तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने और ड्यूटी से पहले पुलिस बल को ब्रीफिंग करने के निर्देश दिए है ।










