
भास्कर ब्यूरो
Hathras : जनपद में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अवैध निर्माण से जुड़े वीडियो के बाद प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रही है। सादाबाद क्षेत्र के एक गांव में खड़ंजा निर्माण को लेकर सामने आए वीडियो ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों ने तत्काल जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो के आधार पर उपजिलाधिकारी सादाबाद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी को जांच सौंपी थी। जांच के बाद निर्माण कार्य को तत्काल रुकवा दिया गया। इसके बाद उत्पन्न हुए विवाद और हंगामे को देखते हुए पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा।
पुलिस ने मामले में नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि जनपद में किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।













