हाथरस : बाजरा खरीद में धांधली पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, किसानों की शिकायतों पर डीएम अतुल वत्स ने मारा छापा

हाथरस। जनपद हाथरस में बाजरा खरीद को लेकर किसानों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए हैं। किसानों द्वारा तौल में गड़बड़ी, अवैध वसूली और भुगतान में देरी की शिकायतों के बीच बुधवार को जिलाधिकारी अतुल वत्स ने सादाबाद मंडी समिति पर अचानक छापा मारा और निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ राजस्व और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। डीएम ने मंडी के खरीद केंद्रों, अभिलेखों और तौल प्रक्रिया की बारीकी से जांच की। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से बात की और किसानों की शिकायतें सुनीं।

किसानों ने डीएम को बताया कि कई जगह तौल में गड़बड़ी हो रही है, खरीद मूल्य से कटौती और भुगतान में देरी जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। इस पर जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कहा कि किसानों के हितों के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी या अवैध वसूली की पुष्टि होती है, तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

छापेमारी के दौरान सदाबाद विधायक प्रदीप चौधरी (गुड्डू भैया) भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंडी में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि किसानों को उनका पूरा हक मिलना चाहिए। मंडी परिसर में मनवीर सिंह, श्यामवीर सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, अजीत सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

किसानों ने डीएम और विधायक के प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि अब खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और उन्हें उचित मूल्य मिलेगा। हाथरस प्रशासन का यह कदम किसानों के हित में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।

यह भी पढ़े : दिल्ली विस्फोट : भाई शोएब बोला- ‘डॉ शाहीन से मेरे परिवार का काेई वास्ता नहीं, जांच में करूंगा सहयाेग’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें