Hathras : अपर पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न शाखाओं व थानों का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Hathras : जनपद में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, पारदर्शी एवं जनसरोकारों से जोड़ने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस, श्री रामानन्द कुशवाहा, द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं एवं थानों का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कार्यालय की आकिंक शाखा, एलआईयू शाखा, वीआईपी सैल, सीसीटीवी सैल, आईजीआरएस शाखा, मॉनिटरिंग सैल, मानवाधिकार सैल, लोक शिकायत प्रकोष्ठ, विशेष किशोर इकाई सहित अन्य कार्यालयों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालयों में रखे अभिलेखों, रजिस्टरों, कम्प्यूटरीकृत कार्यप्रणाली, साफ-सफाई, अनुशासन एवं कार्यालयीन व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ किए जाएँ तथा जनशिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन को त्वरित राहत मिल सके। उन्होंने रिकॉर्ड अद्यावधिक रखने, आईजीआरएस प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण तथा कार्यालयीन कार्यों में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात, अपर पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित थाना साइबर अपराध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, अभिलेखों, साफ-सफाई एवं कार्यप्रणाली का जायजा लिया गया। उन्होंने साइबर अपराध से जुड़े मामलों में त्वरित कार्यवाही, अभिलेखों को व्यवस्थित रखने तथा आमजन की साइबर समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। साथ ही थाना प्रभारी को व्यवस्थाओं को और बेहतर करने एवं नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना मुरसान का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिशन शक्ति केंद्र, सीसीटीएनएस कक्ष, शस्त्रागार, मालखाना, हवालात, बैरक, मैस एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण, अपराधियों की डाटा फीडिंग, डायल-112 से संबंधित घटनाओं की समय पर फीडिंग तथा विभिन्न रजिस्टरों को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए।

अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना क्षेत्र में शीत ऋतु के दौरान होने वाली चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने, बैंक व एटीएम की सुरक्षा हेतु विशेष कार्य योजना बनाने तथा रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने, जनता के साथ शालीन व्यवहार रखने एवं कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।

निरीक्षण के अंत में अपर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण व गश्त बढ़ाने तथा जनपद में शांति, सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाए रखने हेतु निष्ठापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें