Hathras : अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना चन्दपा का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Hathras : अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस रामानन्द कुशवाह द्वारा थाना चन्दपा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी अमित पाठक, प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह एवं थाना स्टाफ भी मौजूद रहे।

अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क एवं थाना परिसर का निरीक्षण किया। अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति की जांच कर उन्हें सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए। मालखाने में शस्त्रों की साफ-सफाई और रखरखाव को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही थाने पर आने वाले आगंतुकों की शिकायतों को शालीनता से सुनकर त्वरित निस्तारण करने, बैंक/एटीएम एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों की नियमित जांच करने, एंटी-रोमियो टीम को सक्रिय रखने तथा महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेने के निर्देश भी दिए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें