Hathras : आराध्या भूमि बनीं एक दिन की एसडीएम, जनसुनवाई में चार शिकायतों का किया निस्तारण

Sasani, Hathras : छात्राओं को प्रशासनिक प्रक्रिया से परिचित कराना था । छात्राओं ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि उन पर हो रहे अत्याचारों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोमवार को यह विचार एसडीएम नीरज शर्मा ने उस वक्त व्यक्त किए जब मिशन शक्ति अभियान के तहत सीमैक्स इंटरनेशनल की छात्रा आराध्या शर्मा और भूमि सिंह को एक दिन के लिए एसडीएम बनाया गया। दोनों छात्राओं ने एसडीएम के तौर पर लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण किया। दोनों छात्राओं के तहसील पहुंचने पर एसडीएम नीरज शर्मा और तहसीलदार रजत कुमार ने बुके और उपहार भेंटकर उनका सम्मान किया।

आराध्या और भूमि ने एसडीएम की कुर्सी संभाली और उन्होंने उपस्थिति रजिस्टरों की जांच करने के बाद तहसील का भ्रमण भी किया। जनसुनवाई के दौरान छात्राओं ने विभिन्न प्रार्थना पत्रों पर संज्ञान लिया। एक महिला ने रास्ते में मकान का छज्जा बनाने की शिकायत की। जिस पर एसडीएम बनी छात्राओं ने फौरी कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर भेजकर समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कुल चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। इस दौरान तहसील स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें