
भास्कर ब्यूरो
Hathras : कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव किदौली में बच्चों के बीच हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक संघर्ष में बदल गया। विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी, डंडे और सरिया से हमला कर दिया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान सलमान, अमरुद्दीन, ऋषभ और रोहित निवासी किदौली के रूप में हुई है। घटना के बाद सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है जानकारी के अनुसार, गांव में कुछ बच्चे एक प्लॉट पर अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष ने इस पर आपत्ति जताते हुए लकड़ियों पर पानी डाल दिया।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। शुरुआत में कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन बाद में विवाद ने उग्र रूप ले लिया और मारपीट शुरू हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।










