Hathras : सड़क सुरक्षा पर बड़ी पहल, पुलिस अधीक्षक ने क्रिटिकल कॉरिडोर टीमों को दिए कड़े निर्देश

Hathras : सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जनपद के शीर्ष दुर्घटना-संवेदनशील क्षेत्रों की क्रिटिकल कॉरिडोर टीमों के साथ विस्तृत बैठक की। बैठक में वर्ष 2023–24 के आकड़ों के आधार पर दुर्घटना संभावित स्थानों पर प्रवर्तन, चेकिंग और निगरानी को मजबूत करने पर जोर दिया गया।

SP ने पाँच क्रिटिकल थानों — सिकंदराराऊ, हाथरस जंक्शन, सासनी, चंदपा और सादाबाद — की टीमों को स्पीड लेजर गन, ब्रेथ एनालाइज़र, डेसिबल मीटर व बॉडीवार्न कैमरा जैसे उपकरण प्रदान किए।
मीटिंग में बताया गया कि रात में भारी वाहनों की आकस्मिक चेकिंग, क्रैश पॉइंट्स पर विशेष निगरानी, अतिक्रमण हटवाने और दुर्घटना जांच को प्राथमिकता दी जाएगी। बांग्ला जिला चिकित्सालय के डॉ. के.के. सिंह ने टीमों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण भी दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें