
Hathras : जनपद हाथरस के कोतवाली सादाबाद क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब खेतों में काम कर रहे किसानों को एक विशाल अजगर दिखाई दिया। मामला बिसावर के गांव नगला गुलर का है, जहां सुबह एक किसान अपने खेतों में पानी लगा रहा था। इसी दौरान उसकी नजर नहर के किनारे पटरियों पर धूप सेंक रहे लगभग 10 फीट लंबे अजगर पर पड़ी।
अजगर को देखते ही किसान ने तुरंत आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 पुलिस और वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर बोरे में बंद किया। वन विभाग के दरोगा गंभीर चौधरी ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में लगातार अजगर निकलने की सूचनाएं मिल रही हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित पकड़कर अपने कब्जे में लिया गया। बाद में अजगर को कीठम झील, आगरा भेज दिया गया, जहां उसे प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया जाएगा।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि इस तरह का कोई जंगली जीव दिखाई दे, तो घबराएं नहीं और तुरंत वन विभाग या डायल 112 को सूचना दें, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो सके।











