
भास्कर ब्यूरो
Hathras : जनपद हाथरस के अलीगढ़ रोड पर चौपाल सागर के समीप सोमवार सुबह करीब नौ बजे एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। सड़क पार कर रहे नौ वर्षीय बालक को तेज रफ्तार टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद टेंपो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
हादसे में जान गंवाने वाले बालक की पहचान थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव गारबगढ़ी निवासी अशोक के नौ वर्षीय पुत्र आलोक के रूप में हुई है। बताया गया है कि आलोक सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान अलीगढ़ की ओर से आ रहे टेंपो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बालक सड़क पर गिरकर अचेत हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल बालक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक के पिता अशोक अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अलीगढ़ रोड पर नानऊ के निकट चल रहे सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करते हैं। परिवार पिछले कुछ समय से निर्माण स्थल के पास ही रह रहा था। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा फरार टेंपो चालक की तलाश की जा रही है तथा परिजनों की शिकायत के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।










