
हाथरस। जिले के सादाबाद क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गाँव बुढ़ाईच निवासी 30 वर्षीय किसान गोविंद सिंह उर्फ गुड्डू की देर रात खेतों की रखवाली के दौरान तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, किसान दोपहर में अलीगढ़–टूंडला पैसेंजर से घर लौटे थे और जलेसर रोड स्टेशन पर उतरे थे। रात तक घर न पहुँचने पर परिजनों को चिंता हुई और सुबह ग्रामीणों द्वारा रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि किसान फसल को आवारा जानवरों और नीलगाय से बचाने के लिए रात में खेत पर ही रुके थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। परिवार में घटना से कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़े : स्टेज पर नाच रही थी डांसर, दूल्हे का चाचा करने लगा अश्लील हरकत! नृतिका ने मारा थप्पड़ तो कर दी पिटाई










