
Hathras : जनपद हाथरस की थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने पेट्रोल पम्प डीलरशिप दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की साइबर ठगी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
पीड़ित अनिल कुमार निवासी ग्राम कुरसंडा थाना सादाबाद द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, एक फर्जी ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से पेट्रोल पम्प की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग तिथियों में 27 जनवरी 2025 से 23 अप्रैल 2025 तक कुल 32 लाख 45 हजार रुपये ठग लिए गए। बाद में जांच में वेबसाइट के फर्जी होने की पुष्टि हुई।
पुलिस जांच में सामने आया कि ठगी के लिए HTTPS://PETROLPIMP-KSK.COM नाम की फर्जी वेबसाइट बनाई गई थी। गो-डैडी (Godaddy) व इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त जानकारी के आधार पर वेबसाइट को फर्जी पाया गया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने छोटे राजा परिहार पुत्र उत्तम परिहार निवासी जिला शिवपुरी (मध्य प्रदेश) को ग्वालियर से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी वेबसाइट और जीमेल आईडी के माध्यम से लोगों को जाल में फंसाता था। ठगी की रकम खातों में डलवाकर अलग-अलग हिस्सेदारों में बांटी जाती थी।
पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और अन्य सह-अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। मामले में बीएनएस की गंभीर धाराओं व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।













