
हाथरस। सिकंदराऊ रोड पर गाँव रामपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 23 वर्षीय हरेंद्र पुत्र लीलाधर, निवासी गाँव चौंक, की मौके पर ही मौत हो गई।
हरेंद्र मजदूरी करता था और कल रात एक शादी समारोह से लौट रहा था। उसी दौरान सामने से आ रही एक मैक्स गाड़ी ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैक्स में लदा डीजे सामान सड़क पर बिखर गया और हरेंद्र ने वहीं दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद मैक्स चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।










