Hathras : मां की डांट से 15 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर

भास्कर ब्यूरो

Hathras : कोतवाली सदर क्षेत्र के सीमा उपाध्याय नगर में 15 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। यह घटना एमजी पॉलिटेक्निक के सामने आगरा रोड पर हुई। जानकारी के अनुसार किशोर अपनी मां से फटकार और रुपये मांगने को लेकर हुए विवाद से नाराज था।
बताया गया कि रुपये देने से मना करने पर मां–बेटे के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद किशोर ने घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

परिजनों ने समय रहते उसे इस हालत में देख लिया और तुरंत फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया। किशोर की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें