Hastinapur : ठेकेदार पर फायरिंग करने वाले तीन बदमाश दबोचे गए, एक को लगी गोली

  • पाली के प्राथमिक विद्यालय में चल रहा था सरकारी कार्य, तमंचा व बाइक बरामद

Hastinapur : थाना पुलिस व स्वाट टीम देहात की संयुक्त कार्रवाई में पाली में हुई फायरिंग की घटना में वांछित 3 आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें एक आरोपी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया, आरोपियों के कब्जे से 02 तमंचे मय दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस बरामद किए गए, जिनसे बाइक भी बरामद कर ली गई।

प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार (प्रभारी स्वाट टीम देहात) ने बताया कि बीती रात्रि थाना हस्तिनापुर पुलिस व स्वाट टीम देहात क्षेत्रअंतर्गत शनिदेव मंदिर के पास संदिग्ध वाहन, व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति सवार लुकाधड़ी पुल की तरफ से आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास गया। रोकने पर नहीं रुके और बाइक दौडाकर द्रोपदी घाट जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा युवकों का पीछा किया गया। पीछा करने पर तीनों बाइक अनियत्रिंत होने पर गिर गए। नीचे गिरने पर एक युवक द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गयी जवाबी कार्वाई में वह युवक घायल हो गया। पूछताछ में जिसने अपना नाम आकाश पुत्र सतीश ग्राम पाली थाना हस्तिनापुर बताया। उसके दो अन्य साथियों को घेरकर पकडा गया, जिनके नाम आदित्य उर्फ रामू चपराना पुत्र योगेंद्र व वंश उर्फ पीके पुत्र मुकेश उर्फ मुखिया निवासीगण ग्राम पबला थाना इंचौली बताया गया। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार के लिए CHC हस्तिनापुर भिजवाया गया।

22 अगस्त को हुई थी घटना

उल्लेखनीय है कि सतेन्द्र कुमार पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम पाली ने 22 अगस्त को थाने पर सूचना दी थी कि ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में सरकारी कार्य चल रहा था, जिसमें मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान गांव के आशीष उर्फ मास्टर पुत्र चमन सिंह, गृह उर्फ शिवम पुत्र सरजीत, कालू उर्फ प्रिंस निवासी ग्राम दरियापुर थाना हस्तिनापुर उसके पास आए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे। जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की।

6 नवंबर को पीड़ित के भाई पर किया फायर

6 नवंबर को उसका भाई लोकेन्द्र मोटर साइकिल से घर लौट रहा था, तभी आशीष, आकाश तथा उनके साथ आए तीन व्यक्तियों ने पीछे से आते हुए जातिसूचक शब्द कहते हुए गाली गलौज की और लोकेन्द्र पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। उसी रात चारपहिया वाहन से उसके घर पहुंचे और मां-बहन सहित परिवार के सदस्यों पर लगभग कई राउंड फायरिंग की। घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए। उक्त घटना में तीनों वांछित फरार चल रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें