
Bihar Politics : जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी को सीएम नीतीश कुमार के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग करना भारी पड़ गया है। केसी त्यागी के इस बयान से जेडीयू ने किनारा कर लिया है। पार्टी के नेता राजीव रंजन प्रसाद ने स्पष्ट किया कि केसी त्यागी का यह बयान पार्टी की गतिविधियों से पूरी तरह अलग है। उन्होंने कहा कि यह बयान व्यक्तिगत रूप से दिया गया है और पार्टी का इससे कोई संबंध नहीं है। यह भी पता नहीं है कि क्या केसी त्यागी अभी पार्टी में हैं या नहीं।
नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न मांगने वाले केसी त्यागी की JDU से छुट्टी
दरअसल, केसी त्यागी ने बीते दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी थी। इस पत्र में त्यागी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके लंबे राजनैतिक करियर और समाज सेवा के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘भारत रत्न’, से सम्मानित करने की सिफारिश की थी।
केसी त्यागी के बयान का जेडीयू से कोई संबंध नहीं है
जेडीयू ने इस बयान से पूरी तरह किनारा कर लिया है। पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह त्यागी का व्यक्तिगत कदम है। उनका यह बयान पार्टी का आधिकारिक स्टैंड नहीं है। उन्होंने कहा, “केसी त्यागी का जो भी कहना है, उससे जनता दल यूनाइटेड का कोई संबंध नहीं है।”
“नीतीश कुमार का व्यक्तित्व इतना विराट है कि त्यागी जी ने यह मांग की प्रतीक्षा संयुक्त राष्ट्र संघ के राउंड टेबल पर नहीं की गई। नीतीश कुमार को वैश्विक स्तर पर एक ‘ग्लोबल थिंकर’ कहा जाता है। उनके सम्मान में पुरस्कार तो उनके पीछे दौड़ते हैं। केसी त्यागी ने जो बयान दिया, वह उनका व्यक्तिगत कदम है।”
क्या केसी त्यागी पार्टी से बाहर किए गए हैं?
इस संबंध में जेडीयू ने स्पष्ट किया है कि केसी त्यागी को पार्टी से बाहर निकाला नहीं गया है। नीरज कुमार ने कहा, “वह पार्टी में हैं। वह वरिष्ठ नेता हैं। बस उनकी गतिविधियां कम हो गई हैं।”
यह भी पढ़े : डोनाल्ड ट्रंप क्यों पीएम मोदी को टारगेट कर रहें? नाराजगी की वजह केवल डील या कुछ और…!














