
गाजियाबाद । फेसबुक पर अशोभनीय कमेंट्स से परेशान हरियाणा की डांसर मोनिका चौधरी में लोनी थाने में शनिवार को शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में डांसर ने अशोभनीय टिप्पणी करने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इसके साथ ही डांसर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो रो-रोक अपनी आपबीती बताते हुए वह आत्महत्या कर लेने की बात कह रही है। डांसर मोनिका का आरोप है कि फेसबुक पर कुछ लोग उसके लिए गंदे कमेंट कर रहे हैं। इन लगातार गंदे कमेंट से परेशान मोनिका ने खुद का वीडियो शूट किया्र जिसमें वो रो रही हैं और रोते-रोते कह रही हैं कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो आत्महत्या कर लेंगी। मोनिका का कहना है कि उसकी क्या गलती है कि वो फेसबुक पर फोटो डालती हैं। वो एक हरियाणवी कलाकार हैं और ये उसका प्रोफेशन है। उसने बताया कि उसकी मां बीमार रहती है और इसलिए उसका काम करना बेहद जरूरी है।
जिससे उसका घर चलता है। ऐसे में कुछ लोग फेसबुक पर उन पर गंदे कमेंट कर रहे हैं। जिससे उनका मनोबल गिर रहा है। उन्होंने गुहार लगाई है कि ऐसा करने वालों को सजा मिलनी चाहिए। मोनिका लोनी इलाके की रहने वाली है। मोनिका की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज जादौन का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी।















