Haryana : रेवाड़ी में मामूली कहासुनी के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या

नारनाैल : हरियाणा के के नारलाैल के पिथडावास गांव में शुक्रवार देर रात को एक लग्न समारोह में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान तीन-चार फायर किए गए थे। इनमें से एक गोली युवक की गर्दन में लगी, जिससे युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और आरोपित मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान गांव बधराना निवासी 30 वर्षीय इंद्रजीत सिंह के रूप में हुई है।

शनिवार सुबह गुस्साए परिजनों ने रामपुरा थाने के बाहर रोड जाम कर प्रदर्शन किया और पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

पुलिस के अनुसार, बधराना गांव निवासी इंद्रजीत सिंह शुक्रवार को अपने रिश्तेदार के लग्न समारोह में पिथडावास गांव गया था। समारोह के दौरान कुछ युवक शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे थे। इंद्रजीत ने उन्हें समझाते हुए कहा कि शादी का माहौल खराब न करें। इसी बात पर कहासुनी बढ़ गई और एक युवक ने गुस्से में आकर पिस्टल से फायरिंग कर दी। इनमें से एक गोली इंद्रजीत के गले में लग गई, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ताें वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद मौके पर पहुंचने में देरी हुई, जिसका फायदा उठाकर आरोपित फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार मामले में थाना रामपुरा प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। आरोपिताें की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य भी जुटाए हैं और फॉरेंसिक टीम से जांच करवाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपिताें को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें