Haryana: योगेश्वर दत्त ने नशे के खिलाफ युवाओं को किया जागरूक

रोहतक : रोहतक में शनिवार सुबह नव युवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित नव युवा छात्र संसद का शुभारंभ ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जाट शिक्षण संस्थान के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक मुद्दों पर जागरूक करना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था।

योगेश्वर दत्त ने नशे के खिलाफ युवाओं को किया जागरूक

कार्यक्रम में अपने संबोधन में योगेश्वर दत्त ने युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस छात्र संसद जैसे मंचों के माध्यम से युवा नशे जैसी गंभीर समस्या पर खुलकर चर्चा कर सकते हैं और इसके समाधान के लिए ठोस कदम उठा सकते हैं। दत्त ने यह भी बताया कि खेलों से जुड़कर युवा समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई