हरियाणा में महिला सरपंच पर गिरी गाज: 10वीं का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर लड़ा चुनाव, कोर्ट ने दिया अयोग्य करार

[ महिला सरपंच ]

हरियाणा। गणेशपुर भोरियां पंचायत में हुए सरपंच चुनाव में चंपा देवी को उनकी शैक्षणिक योग्यता के मामले में अयोग्य करार दिया गया है। यह निर्णय 2 नवंबर 2022 को संपन्न हुए चुनाव से संबंधित है। दूसरी उम्मीदवार अंजू बाला ने इस मामले को लेकर सिविल कोर्ट कालका में चुनाव पिटिशन दायर की थी, जिसमें उन्होंने चंपा देवी की शैक्षणिक योग्यता को फर्जी बताया था। इस पिटिशन को उनकी वकील दीपांशु बंसल ने 29 नवंबर 2022 को दायर किया था।

इस मामले में अदालत ने चंपा देवी की शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की प्रमाणिकता की जाँच की, जिसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। यह निर्णय स्थानीय प्रशासन और चुनावी प्रक्रिया के लिए एक महत्वपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत करता है, जिसमें उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता की सत्यता पर ध्यान दिया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई