हरियाणा : शराब तस्करी के आरोप में बॉक्सर सहित दो तस्कर गिरफ्तार, दूसरे राज्यों में बेचते थे ब्रांडेड शराब

Haryana Boxer Arrest : हरियाणा के मेहंदवास थाना पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक हरियाणा का बॉक्सर है। पुलिस ने इन दोनों को जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर मेहंदवास के पास पकड़ा।

पुलिस ने बताया कि ये तस्कर हरियाणा ब्रांड की शराब की अवैध तरीके से दूसरे राज्यों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने इनके पास से एक कार भी बरामद की है, जिसका इस्तेमाल तस्करी के लिए किया जा रहा था। पुलिस इस मामले की आगे की जाँच कर रही है।

यह भी पढ़े : सीतापुर : ‘हर हर महादेव’ की जय घोष!बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए श्रद्धालु, आतंकियों ने दी थी चुनौती


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें