हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही – 1.148 किलोग्राम चरस के साथ तोशाम से दो नशा तस्कर गिरफ्तार

Tosham, Bhiwani : हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की भिवानी यूनिट ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक और सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, ब्यूरो की टीम ने थाना तोशाम के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक स्कूल, तोशाम के पास से दो नशा तस्करो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1.148 किलोग्राम चरस को बरामद किया गया है। बरामद की गई नशीले पदार्थ की मात्रा NDPS अधिनियम के तहत व्यावसायिक श्रेणी की है।

ब्यूरो प्रमुख एवं पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री ओ.पी. सिंह, IPS के सख्त निर्देशों पर पूरे प्रदेश में कार्यवाही की जा रही है। डीजीपी सिंह ने स्पष्ट किया है कि “नशे की जड़ों को खत्म करना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

यह कार्यवाही एसपी श्री मोहित हांडा, IPS के मार्गदर्शन और डीएसपी श्री जगजीत सिंह के निर्देशन में निरीक्षक अमर सिंह की टीम द्वारा अंजाम दी गई। थाना तोशाम एरिया में गश्त के दौरान, एसआई मक्खन सिंह और उनकी टीम को मुखबिर से तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद, पुलिस टीम ने रणनीतिक ढंग से संदिग्धो को नशीले पदार्थ सहित काबू किया। कानूनी औपचारिकता पूरी करते हुए आरोपियों की तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से 1.148 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों के पहचान नवीन उर्फ पन्ना और संदीप उर्फ भूरिया के रूप मे हुई जोकि तोशाम के ही रहने वाले है। जिनके खिलाफ थाना तोशाम में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत व्यावसायिक मात्रा का मामला संख्या 376/2025 दर्ज कर लिया गया है।

प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी लंबे समय से नशे के व्यापार मे शामिल है और अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करते है। आरोपियों को माननीय न्यायालय से 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लेने के बाद पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर उनके नशा तस्करी नेटवर्क और इससे जुड़े अन्य अपराधियों तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में समाज का सहयोग अनिवार्य है। यदि आपको कहीं भी नशा व्यापार या तस्करी की जानकारी मिले, तो तुरंत टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN या हेल्पलाइन नंबर 90508-91508 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें