Haryana : म्यांमार में बंधक बनाकर साइबर फ्रॉड करवाने वाले गिरोह का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद : विदेशों में नौकरी का झांसा देकर युवाओं को म्यांमार में बंधक बनाने और उनसे जबरन साइबर ठगी करवाने वाले गिरोह के एक और मुख्य सदस्य को जिला पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान प्रीत पुत्र रसिकभाई कमानी निवासी गोंडल, जिला राजकोट, गुजरात के रूप में हुई है। गुरूवार को आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी निरिक्षक सन्दीप ने बताया कि इस बारे भूना के गांव धौलू निवासी राहुल और अंकित तथा काताखेड़ी निवासी अमरदीप सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी। पीडि़तों ने बताया कि उन्हें थाईलैंड में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी और 80 हजार रुपये वेतन का लालच देकर बुलाया गया था। वहां पहुंचने पर उन्हें धोखे से म्यांमार की एक कंपनी में ले जाकर बंधक बना लिया गया। शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ थाना भूना में केस दर्ज किया गया था। आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी निरीक्षक संदीप ने बताया कि इस गंभीर मामले में पहले एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब जांच टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दूसरे आरोपी प्रीत को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें