
हरियाणा चुनाव परिणाम लाइव: अंबाला छावनी सीट पर भाजपा उम्मीदवार अनिल विज और निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सव्वारा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।दोपहर 1.25 बजे तक विज सरवारा से 1,077 मतों से आगे चल रहे हैं, तथा अभी 8 राउंड की मतगणना बाकी है। कांग्रेस की बागी चित्रा सरवारा से, जो भाजपा के अनिल विज से आगे चल रही हैं















