Haryana : हरियाणा के चार जिलों में पोस्टरों पर ‘वोट चोर’ लिखकर पोती कालिख…जांच में जुटी पुलिस

चंडीगढ़ : हरियाणा के चार जिलों में बीती रात कुछ युवकों द्वारा मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टरों पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है। कालिख पोतने वालों ने कथित तौर पर वोट चोर, गद्दी छोड़ लिखा है। इस घटनाक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी भडक़ गई है। अभी तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी गई है लेकिन भाजपा कार्यालयों के आसपास हुए इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है।

हरियाणा में पानीपत, सिरसा, करनाल, फतेहाबाद में भाजपा कार्यालयों के आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नायब सैनी के पोस्टरों पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है। यूथ कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर कालिख पोतने वाले फोटो और वीडियो शेयर किए गए।

सिरसा से मिले समाचार के अनुसार यहां भाजपा कार्यालय के बाहर, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर लगे पोस्टरों पर कालिख पोती गई है। पानीपत में नेशनल हाईवे-44 पर पीवीआर मॉल के पास पोस्टर पर कालिख पोती गई।

सिरसा भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल ने बताया कि रात के समय कर्मचारी कार्यालय में रहते हैं। बीती रात वह अंदर खाना बना रहे थे। रात को कुछ लोग आए और पोस्टर पर कालिख पोत दी। इसकी सूचना पर वह सभी कार्यालय पहुंचे। प्रदेश में अन्य जगहों पर भी इस तरह की घटना का समाचार है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें