
Haryana : हरियाणा में यमुनानगर जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर में रविवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवती की नग्न अवस्था में सिर कटा हुआ शव पाया, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी।
सूचना मिलते ही प्रतापनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव पूरी तरह से नग्न था, केवल अंडरगारमेंट्स पहने हुए था। मृतका की उम्र लगभग 25 वर्ष आंकी जा रही है।
पुलिस का कहना है कि शव पर चोट के निशान और नग्नावस्था से आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या से पहले उसके साथ कोई गंभीर अपराध हुआ हो सकता है।
मृतका का शव जगाधरी-पांवटा नेशनल हाईवे से करीब 100 मीटर दूर पाया गया है। इस कारण पुलिस को शक है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और रात के अंधेरे में ही शव को यहां लाकर फेंका गया।
पास ही कलेसर नेशनल पार्क और कुछ दूरी पर उत्तर प्रदेश की सीमा भी स्थित है। इन क्षेत्रों में सुराग तलाशने के लिए पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है।
पुलिस घटनास्थल से सबूत जुटाने में लगी हुई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मामले की जांच में जुटी पुलिस मृतका की पहचान और हत्या के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़े : संसद में झगड़ा.. स्टेज पर एक साथ ठुमके… जिंदल की बेटी की शादी में भाजपा सांसदों संग विपक्षियों ने किया डांस















