
हरियाणा के रोहतक से एक दुखद खबर सामने आई है। लाखन माजरा गांव में एक बास्केट बॉल प्रैक्टिस के दौरान हुई दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। इस हादसे में राष्ट्रीय स्तर के युवा खिलाड़ी हार्दिक की मौत हो गई, जो महज 16 वर्ष के थे। घटना उस समय हुई जब हार्दिक अपने ही गांव के खेल मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे थे। वह अकेले ही बास्केटबॉल के कोर्ट पर अभ्यास कर रहे थे, तभी अचानक बास्केटबॉल पोल टूट कर उनके ऊपर गिर गया।
यह घटना मंगलवार सुबह करीब दस बजे की है। हार्दिक बास्केटबॉल को उठाकर पोल पर लगे बास्केट में डाल रहे थे, तभी पोल टूट गया और उनके ऊपर गिर गया। पोल गिरने की आवाज सुनकर पास में ही दूसरे खिलाड़ी दौड़कर मौके पर पहुंचे। तुरंत ही पोल को हटाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
गंभीर चोटें लगने के कारण हार्दिक को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए रोहतक के पीजीआई अस्पताल लाया गया। वहां उनका इलाज जारी था, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण वह नहीं बच सके। डॉक्टरों ने बताया कि उनके सिर पर गहरी चोट आई थी और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
हार्दिक को बास्केटबॉल के क्षेत्र में काफी नाम था। वह नेशनल प्लेयर थे और उन्होंने खेल में कई पदक भी जीते थे। हाल ही में, उन्हें कांगड़ा में 47वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल मिला था। इसके अलावा, हैदराबाद की 49वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया था। पुडुचेरी के 39वें यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी हार्दिक को पुरस्कार मिला था।
यह घटना कोई अनूठी नहीं है, इससे पहले दो दिन पहले ही हरियाणा के बहादुरगढ़ में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। वहां होशियार सिंह खेल स्टेडियम में बास्केटबॉल खेलते समय लोहे का पोल टूट गया था। इस हादसे में भी एक युवा खिलाड़ी अमन की मौत हो गई थी, जिसकी उम्र महज 15 वर्ष थी। अमन को भी घायल अवस्था में रोहतक के पीजीआई अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी में शादी की खुशियां मातम में बदलीं… लौटते समय शारदा नहर में गिरी कार, 5 की दर्दनाक मौत,1 घायल















