हरियाणा: हिसार के स्टेशनरी व जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, हुआ लाखो का नुकसान

हिसार, शहर के पुरानी सब्जी मंडी के पास ओवरब्रिज के साथ लगती मनोज गिफ्ट गैलरी, स्टेशनरी एंड जनरल स्टोर में शनिवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। राहगीरों की इसकी सूचना दुकान के मालिक व दमकल विभाग को दी। आग इतनी अधिक भीषण थी कि एक के बाद एक दमकल 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।सुबह के समय ओवरब्रिज पर आवागमन बंद कर दिया गया है। बताया जाता हैं कि शॉर्ट सर्किट के चलते तीन मंजिला दुकान में आग लगी है। आग से लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के लगभग चार बजे मनोज स्टेशनरी, गिफ्ट और जनरल स्टोर की दुकान में राहगीरों ने धुआं निकलते देखा। इस पर उन्होंने दमकल विभाग और दुकान मालिक को सूचित किया। डायल 112 की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। आसपास के लोगों और दुकानदारों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई लेकिन बिजली निगम द्वारा दुकान के सामने से गुजर रही बिजली की लाइनों की सप्लाई नहीं काटी जिसके चलते दमकल गर्मी करीब एक घंटे तक बिजली सप्लाई काटने की इंतजार करते रहे। इससे दुकान में लगी आग और भड़क गई। दुकान के ऊपर बने दो फ्लोर में भी आग पहुंच गई। आग भीषण होने के कारण दमकल विभाग की और गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया और पुलिस ने बैरिकेटिंग कर ओवरब्रिज पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के लिए करीब 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। जब तक आग पर काबू पाया गया दुकान के तीन फ्लोर में रखा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना के बाद दुकानदार मनोज कुमार उर्फ अड्डू का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें